कसरत करना शरीर के लिए लाभदायक होता है मगर मेयो क्लीनिक में किए गए एक अध्ययन का निष्कर्ष है कि कसरत को एक विशेष क्रम और पद्धति से किया जाए तो लाभ कहीं अधिक मिलते हैं। इस पद्धति को हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रैनिंग नाम दिया गया है। इंटरवल ट्रैनिंग का मतलब है कि कुछ समय तक खूब कसरत करने के बाद कुछ समय तक थोड़ा आराम से कसरत की जाए।
मेयो क्लीनिक के श्रीकुमारन नायर और उनके साथियों ने इस कार्यक्रम में 18-30 वर्ष तथा 65-80 वर्ष उम्र के लोगों को भर्ती किया। इन्हें अलग-अलग समूहों में रखा गया था - एक समूह को इंटरवल ट्रैनिंग, एक समूह को वेट ट्रैनिंग तथा एक समूह को ये दोनों तीन माह तक करवाए गए। तीन माह के अंत में सारे व्यक्तियों की मांसपेशियों के नमूने लेकर जांच की गई।
यह देखा गया कि इंटरवल ट्रैनिंग के बाद सारे वालंटियर्स की कोशिकाओं में माइटोेकॉण्ड्रिया नामक अंग की कार्यक्षमता बढ़ी - युवाओं में 69 प्रतिशत तथा बुज़ुर्गों में 49 प्रतिशत। माइटोकॉण्ड्रिया कोशिका का वह अंग होता है जो श्वसन की प्रक्रिया को सम्पन्न करता है जिससे हमें कार्य करने हेतु ऊर्जा मिलती है। आम तौर पर देखा गया है कि उम्र के साथ माइटोकॉण्ड्रिया की गतिविधि कम हो जाती है और व्यक्ति थका-थका रहता है। वेट ट्रैनिंग के बाद श्वसन में सुधार सम्बंधी ऐसा कोई असर नहीं देखा गया।
इंटरवल ट्रैनिंग के बाद फेफड़ों व हृदय की सेहत और रक्त संचार में भी सुधार देखा गया। इनके द्वारा ली जाने वाली वायु की मात्रा भी बढ़ गई - युवाओं में 28 प्रतिशत का सुधार आया जबकि बुज़ुर्ग लोगों में 17 प्रतिशत। इस अध्ययन के नतीजे सेल मेटाबोलिज़्म नाम शोध पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। नायर का कहना है कि सिर्फ वेट ट्रैनिंग से मांसपेशियों में वृद्धि होती है जबकि इंटरवल ट्रैनिंग से माइटोकॉण्ड्रिया की सक्रियता भी बढ़ती है और श्वास सम्बंधी फायदे भी मिलते हैं। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - April 2017
- सबसे घातक और प्रतिरोधी बैक्टीरिया की सूची
- एंटीबायोटिक उपयोग के दिशानिर्देश जारी
- सादे पैकेट में बिक्री धूम्रपान छोड़ने में मददगार
- एड्स टीके ने एक बार और उम्मीद जगाई
- दृष्टिबाधितों का क्रिकेट: एक रोचक खेल
- दबाव के आगे झुकी हीलियम
- मलेरिया अपना प्रसार कैसे बढ़ाता है?
- कांच के कई उपयोग हैं
- यह फूल खुद को गर्म रखता है
- ज़ेब्रा और गिलहरी के शरीर की धारियां
- चिकित्सा आयोग के विरोध में क्यों चिकित्सक?
- चिकित्सा में उपयोगी कागज़ी सेंट्रीफ्यूज
- रुक-रुककर कसरत करना ज़्यादा फायदेमंद
- आंतों में फफूंद और दमा की संभावना
- खून पहाड़ों को याद रखता है
- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है झपकी
- व्रत-उपवास से बुढ़ापा टल जाता है
- मधुमक्खियों की प्रतिरक्षा में बैक्टीरिया का योगदान
- किसी काम को बार-बार करने की सनक का कारण
- कृत्रिम बुद्धि की दुनिया
- मस्तिष्क के विकास का असली कारण क्या है?
- प्राचीन काल का महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज़
- प्रयोगशाला में आंत बनाई गई
- सामान्य प्रसव और स्तनपान के लाभ
- जंक फूड पर टैक्स और फल-सब्ज़ियों पर छूट
- लगातार थकान के कारण
- पिघलते हिमनद खतरनाक झीलें बना रहे हैं
- अंगों को सुरक्षित रखने की नई तकनीक
- सामाजिक पक्षियों का दिमाग छोटा होता है