एक परीक्षण में पता चला है कि एड्स वायरस संक्रमित 5 व्यक्तियों के शरीर में वायरस अनुपस्थित दिख रहा है जबकि उन्होंने इसके लिए निर्धारित दवा लेना बंद कर दिया है। और तो और, परीक्षण का एक सहभागी तो पिछले सात माह से बगैर दवा के वायरस-मुक्त बना हुआ है।
सामान्यत: एड्स वायरस (एचआईवी) से संक्रमित होने के बाद व्यक्ति को एंटी-रिट्रो वायरस चिकित्सा (ए.आर.टी.) नियमित रूप से आजीवन जारी रखनी पड़ती है। कुछ दिन दवा का सेवन करने के बाद वायरस नज़र नहीं आता मगर यदि दवा बंद कर दी जाए तो कुछ ही दिनों में उसकी संख्या बढ़ने लगती है। वैसे तो ए.आर.टी. काफी असरदार है मगर बहुत महंगी है और इसके कई साइड प्रभाव भी हैं। इस दृष्टि से देखा जाए, तो एड्स के लिए टीका बहुत लाभदायक हो सकता है और इस दिशा में प्रयास जारी हैं।
तीन वर्ष पहले स्पैन में बार्सीलोना स्थित इरसी-कैक्सा एड्स अनुसंधान केंद्र की बीट्रिज़ मोथे और उनके साथियों ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के टोमस हैंके द्वारा विकसित एक टीके के परीक्षण शु डिग्री किए थे। उन्होंने 24 ऐसे लोगों को यह टीका दिया था जिनमें हाल ही में एचआईवी संक्रमण का पता चला था। साथ में इन 24 लोगों को एआरटी देना भी जारी रखा गया था। इनकी नियमित जांच करके पता लगाया जाता था कि क्या टीके ने उनके शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को शक्तिशाली प्रतिक्रिया करने को उकसाया है।
इस वर्ष उनमें से 15 को टीके की बूस्टर खुराक दी गई और साथ ही कैंसर की एक दवा रोमिडेप्सिन दी गई। रोमिडेप्सिन के बारे में पता चला है कि यह शरीर में छिपे एड्स वायरसों को बाहर निकालती है। इसके बाद एक बूस्टर खुराक और देकर एआरटी बंद कर दी गई।
15 में से 10 वालंटियर्स में तो एआरटी बंद होने के बाद जल्दी ही वायरस ने फिर सिर उठाया और उन्हें फिर से एआरटी शु डिग्री करनी पड़ी। किंतु 5 सहभागियों में एआरटी की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनके प्रतिरक्षा तंत्र ने वायरस का दमन शु डिग्री कर दिया था। इनमें से एक व्यक्ति अब सात माह से एआरटी के बगैर है। अन्य चार में 6 से लेकर 21 सप्ताह तक वायरस पकड़ में नहीं आया है। इन व्यक्तियों को लगातार मॉनीटर किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि ये कब तक एआरटी के बगैर वायरस-मुक्त रह पाते हैं।
आगे अनुसंधान का विषय यह भी है कि 15 में से मात्र 5 में ही क्यों ऐसी सफलता मिली। अर्थात दो-तिहाई व्यक्तियों में इस टीके ने अपेक्षित असर क्यों नहीं दिखाया। वैसे अभी दिल्ली बहुत दूर है क्योंकि पहले भी टीके सकारात्मक परिणाम दर्शाने के बाद दगा दे चुके हैं। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - April 2017
- सबसे घातक और प्रतिरोधी बैक्टीरिया की सूची
- एंटीबायोटिक उपयोग के दिशानिर्देश जारी
- सादे पैकेट में बिक्री धूम्रपान छोड़ने में मददगार
- एड्स टीके ने एक बार और उम्मीद जगाई
- दृष्टिबाधितों का क्रिकेट: एक रोचक खेल
- दबाव के आगे झुकी हीलियम
- मलेरिया अपना प्रसार कैसे बढ़ाता है?
- कांच के कई उपयोग हैं
- यह फूल खुद को गर्म रखता है
- ज़ेब्रा और गिलहरी के शरीर की धारियां
- चिकित्सा आयोग के विरोध में क्यों चिकित्सक?
- चिकित्सा में उपयोगी कागज़ी सेंट्रीफ्यूज
- रुक-रुककर कसरत करना ज़्यादा फायदेमंद
- आंतों में फफूंद और दमा की संभावना
- खून पहाड़ों को याद रखता है
- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है झपकी
- व्रत-उपवास से बुढ़ापा टल जाता है
- मधुमक्खियों की प्रतिरक्षा में बैक्टीरिया का योगदान
- किसी काम को बार-बार करने की सनक का कारण
- कृत्रिम बुद्धि की दुनिया
- मस्तिष्क के विकास का असली कारण क्या है?
- प्राचीन काल का महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज़
- प्रयोगशाला में आंत बनाई गई
- सामान्य प्रसव और स्तनपान के लाभ
- जंक फूड पर टैक्स और फल-सब्ज़ियों पर छूट
- लगातार थकान के कारण
- पिघलते हिमनद खतरनाक झीलें बना रहे हैं
- अंगों को सुरक्षित रखने की नई तकनीक
- सामाजिक पक्षियों का दिमाग छोटा होता है