चूहों पर हुए एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 और फ्लू जैसे संक्रमण ‘सुप्त’ कैंसर कोशिकाओं को सक्रिय कर सकते हैं। नेचर में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, ऐसे संक्रमण कुछ मरीज़ों में कैंसर से मौत का खतरा लगभग दुगना कर सकते हैं।
दरअसल, कैंसर के इलाज में मुख्य ट्यूमर हटा देने के बाद भी कुछ कैंसर कोशिकाएं अस्थिमज्जा या फेफड़ों जैसी जगहों में छिपी रह सकती हैं। इन्हें सुप्त कैंसर कोशिकाएं कहते हैं, जो सालों तक निष्क्रिय रहती हैं लेकिन मौका मिलने पर मेटास्टेसिस यानी कैंसर फैलने की वजह बन सकती हैं।
लेकिन इनके जागने का कारण क्या है? पूर्व अध्ययनों में पाया गया था कि धूम्रपान, उम्र बढ़ना या कुछ बीमारियों से होने वाला जीर्ण शोथ इसका कारण हो सकते हैं। लेकिन कोलोराडो युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के जेम्स डीग्रेगरी और उनकी टीम को लगा कि शायद सांस के संक्रमण से होने वाले गंभीर शोथ का भी इसमें हाथ हो सकता है।
इसे परखने के लिए उन्होंने चूहों को इस तरह तैयार किया कि उनमें स्तन कैंसर ट्यूमर बनें और फेफड़ों में सुप्त कैंसर कोशिकाएं मौजूद रहें। फिर इन चूहों को या तो SARS-CoV-2 (कोविड-19 वायरस) या इन्फ्लुएंज़ा (फ्लू) वायरस से संक्रमित किया। नतीजे चौंकाने वाले थे। शोधकर्ताओं ने पाया कि संक्रमण के कुछ ही दिनों में सुप्त कैंसर कोशिकाएं तेज़ी से बढ़ने लगीं और फेफड़ों में मेटास्टेटिक घाव बनने लगे। इसका कारण सिर्फ वायरस नहीं, बल्कि इंटरल्यूकिन-6 (IL-6) नाम का एक प्रतिरक्षा अणु था, जो संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाता है।
जब वैज्ञानिकों ने ऐसे चूहों पर प्रयोग किया जिनमें IL-6 नहीं था, तो कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि काफी धीमी रही। इससे साबित हुआ कि IL-6 इस प्रक्रिया का मुख्य कारक है। एक और चौंकाने वाली बात यह निकली कि हेल्पर T कोशिकाएं, जो आम तौर पर बीमारियों से बचाव करती हैं, वे इन कैंसर कोशिकाओं को प्रतिरक्षा प्रणाली के हमले से बचा रही थीं।
इन निष्कर्षों के बाद वैज्ञानिकों ने यूके बायोबैंक का डैटा देखा और पाया कि जिन लोगों को कोविड-19 हुआ था, उनमें कैंसर से मरने का खतरा उन लोगों की तुलना में लगभग दुगना था जिन्हें कोविड नहीं हुआ। इसके अलावा यह खतरा संक्रमण के बाद शुरुआती कुछ महीनों में सबसे ज़्यादा था।
वैसे तो ये निष्कर्ष शुरुआती हैं और अभी और अधिक अनुसंधान की ज़रूरत है। लेकिन चीज़ें और स्पष्ट होने तक संक्रमण से एहतियात बरतना ही बेहतर होगा। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - October 2025
- भरपेट संतुलित भोजन कई बीमारियों के लिए टीके से कम नहीं
- टमाटर - एक सेहतमंद सब्ज़ी
- क्या लीथियम याददाश्त बचाने में मददगार है?
- संक्रमण सुप्त कैंसर कोशिकाओं को जगा सकते हैं
- वायरस बनने की राह पर एक सूक्ष्मजीव
- अनावश्यक गर्भाशय निकालने के विरुद्ध अभियान ज़रूरी
- मलेरिया रोकथाम के दो नए प्रयास
- शार्क हमलों से एक द्वीप बना अनुसंधान केंद्र
- घड़ियाल संरक्षण के पचास साल: क्या हम सफल हुए?
- मछुआरा बिल्ली की खोज में
- पहाड़ी जंतुओं में गंध की संवेदना कम
- क्लोरोप्लास्ट चुराते समुद्री घोंघे
- अमेज़ॉन के जंगलों में बढ़ता पारा प्रदूषण
- मिथेन उत्सर्जन पर नज़र रखने वाला उपग्रह लापता
- निसार सैटेलाइट से धरती की हर हलचल पर नज़र
- होर्मुज़ जलडमरूमध्य का महत्व
- रासायनिक उद्योगों का हरितीकरण
- प्लास्टिक प्रदूषण संधि की चुनौतियां
- ग्लोबल वार्मिंग पर विवादित रिपोर्ट से मचा हंगामा
- खगोल भौतिकी में चहलकदमी
- भारतीय उपमहाद्वीप की आबादी
