हालिया समाचार रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कैरोलिना के स्थानीय वॉटर पार्क के तालाब में तैराकी के बाद एक 59 वर्षीय व्यक्ति की दुर्लभ ‘मस्तिष्क-भक्षी’ अमीबा के संक्रमण से मृत्यु हो गई।
नार्थ कैरोलिना डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज़ (एनसीडीएचएच) द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार उस व्यक्ति में एक एककोशिकीय जीव नेगलेरिया फाउलेरी पाया गया। यह जीव कुदरती रूप से झीलों और नदियों के गर्म मीठे पानी में पाया जाता है। इस प्रकार का संक्रमण अक्सर अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में पाया जाता है जहां लंबी गर्मियों में पानी का तापमान बढ़ जाता है।
गौरतलब है कि पानी में उपस्थित नेगलेरिया फाउलेरी को निगलने से तो संक्रमण नहीं होता, लेकिन अगर यह पानी नाक से ऊपर चला जाए तो अमीबा मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है। यह मस्तिष्क में ऊतकों को नष्ट कर देता है, जिसके परिणामस्वरूप मस्तिष्क में सूजन के बाद आम तौर पर मौत हो जाती है।
वैसे तो यह अत्यंत दुर्लभ संक्रमण है; 1962 से लेकर 2018 तक अमेरिका में नेगलेरिया फाउलेरी के सिर्फ 145 मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बीमारी की मृत्यु दर काफी उच्च है। अभी तक के 145 मामलों में सिर्फ 4 लोग ही बच पाए हैं।
भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं। अन्य इलाकों के अलावा, मई 2019 में केरल के मालापुरम ज़िले के एक 10 वर्षीय बच्चे की मृत्यु भी इसी परजीवी के कारण हुई। वैसे कई रोगियों को तात्कालिक निदान द्वारा बचा भी लिया गया। नार्थ कैरोलिना में यह समस्या पानी में तैरने के कारण हुई जबकि भारत में अधिकांश संक्रमण वाटर-पार्क में दूषित पानी के इस्तेमाल से हुए हैं।
सेंटर्स फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार पानी में नेगलेरिया फाउलेरी की उपस्थिति का पता लगाने का कोई त्वरित परीक्षण नहीं है। इस जीव की पहचान करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं। महामारीविद् डॉ. ज़ैक मूर का सुझाव है कि लोगों को यह जानकारी होना चाहिए कि यह जीव उत्तरी केरोलिना में गर्म मीठे पानी की झीलों, नदियों और गर्म झरनों में मौजूद है, इसलिए ऐसी जगहों पर जाएं तो विशेष ध्यान रखना चाहिए।
एनसीडीएचएच ने लोगों को सुझाव दिया है कि जब भी झील वगैरह के गर्म मीठे पानी में तैरने के लिए जाएं तो सावधानी बरतें कि नाक से पानी अंदर न जाएं। लोग विशेष रूप से पानी के उच्च तापमान और कम स्तर के दौरान गर्म ताज़े पानी में तैरने से बचकर भी इस जोखिम को कम कर सकते हैं। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - October 2019
- खोपड़ी में इतनी हड्डियां क्यों?
- रक्त समूह A को O में बदलने की संभावना
- अभाज्य संख्याओं का महत्व
- डेपो-प्रॉवेरा और एड्स: एक विवादास्पद जांच
- छोटा-सा बाल बना दर्दनाक
- एक दुर्लभ ‘मस्तिष्क-भक्षी’ अमीबा बना मौत का कारण
- शरीर के अंदर झांकती परा-ध्वनि तरंगें
- लोग खुद के सोच से ज़्यादा ईमानदार होते हैं
- आंगन की गौरैया
- वैमानिक शास्त्र और पहली उड़ान का मिथकीकरण
- चट्टान भक्षी ‘कृमि’ नदियों के मार्ग बदल सकते हैं
- तिलचट्टा जल्द ही अजेय हो सकता है
- प्रलय टालने के लिए ज़रूरी विश्वस्तरीय कदम
- जलसंकट हल करने में परंपरा और नए ज्ञान की भूमिका
- खरबों पेड़ लगाने के लिए जगह है धरती पर
- इस वर्ष का जून अब तक का सबसे गर्म जून
- विमान से निकली सफेद लकीर और ग्लोबल वार्मिंग
- पृथ्वी की कोर ढाई अरब वर्षों से रिस रही है
- सस्ती सौर ऊर्जा जीवाश्म र्इंधन को हटा रही है
- नई सौर तकनीक से स्वच्छ पेयजल का उत्पादन
- भूकंप निर्मित द्वीप गायब
- फुटबॉल के आकार का उल्कापिंड खेत में गिरा
- चांद पर उतरने का फुटेज झूठा नहीं हो सकता
- चीनी अंतरिक्ष स्टेशन लौटते वक्त ध्वस्त
- आम लोगों के लिए सापेक्षता का मतलब
- ध्वनि के उपयोग से ओझल दृश्यों के चित्र
- दबाव की परिभाषा और मापन बदलने की तैयारी