पूर्वी भारत के एक गांव में 22 जुलाई के दिन शायद एक छोटा-सा उल्कापिंड चावल में खेत में गिरा है। समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार, बिहार के महादेव गांव में चावल के खेत में भरे पानी में लगभग 14 किलोग्राम वज़नी एक फुटबॉल के आकार की अजीब-सी चट्टान गिरी और खेत में इसकी वजह से गड्ढा बन गया।
फिलहाल इस रहस्यमयी चट्टान को बिहार के एक संग्रहालय में रखा गया है, लेकिन जल्द ही इसे बिहार के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, ताकि विशेषज्ञ यह पता लगा सकें कि यह वास्तविक उल्कापिंड है या कोई मामूली पत्थर।
उल्कापिंड अंतरिक्ष की चट्टानें हैं जो हमारे वातावरण में घुसने के बाद पूरी तरह भस्म हो जाने से बचकर पृथ्वी पर गिरती हैं। आम तौर पर इस तरह के पिंडों में चुंबकीय गुण होते हैं क्योंकि वे अक्सर लौह व निकल धातुओं से बने होते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार इस संभावित उल्कापिंड में चुंबकीय गुण पाए गए हैं।
यूं तो हमारे ग्रह पर प्रतिदिन लगभग 100 टन से अधिक धूल और रेत के आकार के उल्कापिंडों की बौछार होती है लेकिन बड़े पिंड बहुत कम गिरते हैं। नासा के अनुसार, पिछले वर्ष एक कार के आकार का क्षुद्रग्रह एक बड़े आग के गोले के रूप में वायुमंडल में दाखिल होकर ज़मीन से टकराया था।
हर दो-एक हज़ार साल में, फुटबॉल के मैदान के आकार का उल्कापिंड पृथ्वी से टकराता है और स्थानीय स्तर पर नुकसान पहुंचाता है। हर बीसेक लाख सालों में ही में कोई इतना विशाल उल्कापिंड पृथ्वी से टकराता है जिसमें पूरी मानव सभ्यता को नष्ट करने की क्षमता होती है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - October 2019
- खोपड़ी में इतनी हड्डियां क्यों?
- रक्त समूह A को O में बदलने की संभावना
- अभाज्य संख्याओं का महत्व
- डेपो-प्रॉवेरा और एड्स: एक विवादास्पद जांच
- छोटा-सा बाल बना दर्दनाक
- एक दुर्लभ ‘मस्तिष्क-भक्षी’ अमीबा बना मौत का कारण
- शरीर के अंदर झांकती परा-ध्वनि तरंगें
- लोग खुद के सोच से ज़्यादा ईमानदार होते हैं
- आंगन की गौरैया
- वैमानिक शास्त्र और पहली उड़ान का मिथकीकरण
- चट्टान भक्षी ‘कृमि’ नदियों के मार्ग बदल सकते हैं
- तिलचट्टा जल्द ही अजेय हो सकता है
- प्रलय टालने के लिए ज़रूरी विश्वस्तरीय कदम
- जलसंकट हल करने में परंपरा और नए ज्ञान की भूमिका
- खरबों पेड़ लगाने के लिए जगह है धरती पर
- इस वर्ष का जून अब तक का सबसे गर्म जून
- विमान से निकली सफेद लकीर और ग्लोबल वार्मिंग
- पृथ्वी की कोर ढाई अरब वर्षों से रिस रही है
- सस्ती सौर ऊर्जा जीवाश्म र्इंधन को हटा रही है
- नई सौर तकनीक से स्वच्छ पेयजल का उत्पादन
- भूकंप निर्मित द्वीप गायब
- फुटबॉल के आकार का उल्कापिंड खेत में गिरा
- चांद पर उतरने का फुटेज झूठा नहीं हो सकता
- चीनी अंतरिक्ष स्टेशन लौटते वक्त ध्वस्त
- आम लोगों के लिए सापेक्षता का मतलब
- ध्वनि के उपयोग से ओझल दृश्यों के चित्र
- दबाव की परिभाषा और मापन बदलने की तैयारी