आप शायद सोचते होंगे कि किसी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना का सम्बंध और किसी बात से हो न हो, मगर उसके रंग से तो कदापि नहीं होगा। किंतु हाल में प्रोसीडिंग्स ऑफ दी नेशनल एकेडमी ऑफ साइन्सेज़ में प्रकाशित एक अध्ययन का निष्कर्ष है कि कार का रंग उसके दुर्घटनाग्रस्त होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह अध्ययन सिंगापुर की टैक्सियों पर किया गया। पूरे 36 माह तक वैज्ञानिकों ने 4175 पीली टैक्सियों और 12,525 नीली टैक्सियों की निगरानी की। इसके अलावा उन्होंने 3000 से ज़्यादा ड्राइवरों की टैक्सी दौड़ाने की रफ्तार, स्टॉप्स की संख्या और तय की गई दूरी का रिकॉर्ड जीपीएस के माध्यम से रखा। दोनों रंग की टैक्सियों के ड्राइवरों की उम्र, शैक्षणिक स्तर या ड्राइविंग के अनुभव में भी कोई अंतर नहीं था। इससे यह संभव हुआ कि ऐसे सारे कारकों के असर को निरस्त करके सिर्फ टैक्सी के रंग पर ध्यान केंद्रित किया जा सका।
36 माह के गहन निरीक्षण के बाद शोधकर्ताओं का निष्कर्ष है कि नीली टैक्सियों को पीछे से टक्कर मारे जाने की संभावना पीली टैक्सियों के मुकाबले 9 प्रतिशत ज़्यादा होती है। शोधकर्ताओं ने यह भी ध्यान देने की कोशिश की कि दिन के उजाले में और रात के कृत्रिम प्रकाश की स्थिति में क्या अंतर पड़ता है। स्ट्रीट लाइटिंग की स्थिति में नीली के मुकाबले पीली टैक्सियों को पीछे से टक्कर लगने की संभावना 19 प्रतिशत कम होती है जबकि दिन के उजाले में 5 प्रतिशत कम होती है।
अध्ययन से जुड़े वैज्ञानिकों का निष्कर्ष है कि पीला रंग ज़्यादा आसानी से नज़र आता है, खास तौर से कम रोशनी होने पर। इस वजह से पीछे से आ रहे ड्राइवरों को पीली टैक्सियां जल्दी दिख जाती हैं और उन्हें दुर्घटना को टालने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
पहले किए गए कुछ अध्ययनों में भी कार के रंग और दुर्घटना की आशंका का सम्बंध देखा गया है। जैसे सड़क दुर्घटनाओं में काली कार के शामिल होने की संभावना अन्य रंग की कारों से 47 प्रतिशत अधिक होती है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि सिंगापुर की सारी टैक्सियों का रंग पीला कर दिया जाए, तो प्रति वर्ष 14 लाख डॉलर की बचत होगी। अब वे अन्य रंग की कारों के साथ भी इस तरह का अध्ययन करके देखना चाहते हैं कि कार की दर्शनीयता सबसे ज़्यादा किस रंग में होती है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - May 2017
- क्या समकक्ष समीक्षा से खराब विज्ञान की छंटाई संभव है?
- समकक्ष-समीक्षा के नए मॉडल्स
- 45 फुट ऊंचा मक्का का पौधा
- मक्का की उपज अधिक धूप के कारण बढ़ी है
- पहली रात की बेचैन नींद
- कहानी ड्युटेरियम की खोज की
- बच्चे के पेट से अविकसित भ्रूण निकाला गया
- वैज्ञानिक अनुसंधान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा है
- विज्ञान की भाषा के रूप में अंग्रेज़ी
- विज्ञान सत्य की निरंतर खोज है
- आयुष पर भरोसे से पहले प्रमाण से इन्कार क्यों?
- कैंसर के फैलने में वसा की भूमिका
- दुभाषिया मशीनें उन्नत हुईं
- कुछ आवाज़ें तोतों को खिलंदड़ बनाती हैं
- इलेक्ट्रॉनिक टैटू आपके शरीर को स्मार्ट बनाएंगे
- पौधों की सुरक्षा में रेत
- पानी को आवेशित किया जा सकता है
- संस्कृति के फेर में परिंदों की शामत
- लाखों बच्चों का जीवन बचाने की संभावना
- कैसे प्रभावित करते है सौर धब्बे पृथ्वी को?
- मौसम की विकरालता नए चरम को छू रही है
- मकड़ियां मनुष्यों से दुगना खाती हैं
- रंगभेदी चश्मे
- गाड़ी के रंग और दुर्घटनाओं का सम्बंध
- पाई का मान दशमलव के बाद खरबों अंक तक
- सोशल मीडिया पर शरबत का चित्र नहीं, शरबत भेजिए