हाल ही में वैज्ञानिकों ने नारंगी-काले पंखों वाली मोनार्क तितली की तेज़ी से घटती संख्या के मद्देनज़र संकटग्रस्त प्रजाति की सूची में डाल दिया है। अनुमान है कि उत्तरी अमेरिका में मोनार्क तितलियों की आबादी 10 वर्षों में 22-72 प्रतिशत के बीच घटी है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने पहली बार प्रवासी मोनार्क तितली को संकटग्रस्त प्रजातियों की ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया है और यह ‘विलुप्ति’ से बस दो कदम दूर है।
मिशिगन स्टेट युनिवर्सिटी के संरक्षण जीवविज्ञानी निक हद्दाद कहते हैं कि इनकी गिरावट की दर चिंतनीय है। कल्पना की जा सकती है कि जल्द ही यह तितली और भी बुरी स्थिति में होगी। पूर्वी यू.एस.ए. की मोनार्क तितलियों पर किए गए अध्ययन के आधार पर हद्दाद का अनुमान है कि 1990 के दशक के बाद से तितलियों की आबादी में 85 से 95 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
ज्ञात कीट प्रजातियों में उत्तरी अमेरिका की मोनार्क तितलियां सबसे लंबा प्रवास करती हैं। मध्य मेक्सिको में जाड़ा बिताने के बाद ये तितलियां उत्तर की ओर प्रवास करती हैं। हज़ारों किलोमीटर लंबे सफर में ये कई पीढ़ियां पैदा करती हैं। दक्षिणी कनाडा पहुंचने वाली संतानें गर्मियों के अंत में वापस मैक्सिको की यात्रा शुरू कर देती हैं।
मोनार्क तितलियों का एक छोटा समूह तटीय कैलिफोर्निया में जाड़ा बिताता है, फिर वसंत और गर्मियों में रॉकी माउंटेन्स के पश्चिम में कई राज्यों में फैल जाता है। इस आबादी में पूर्वी मोनार्क की तुलना में और भी अधिक गिरावट देखी गई है। हालांकि पिछले जाड़ों में इनकी संख्या में थोड़ी वृद्धि दिखी थी।
मध्य और दक्षिण अमेरिका की गैर-प्रवासी मोनार्क तितलियों को लुप्तप्राय की श्रेणि में शामिल नहीं किया है।
पश्चिमी तितलियों की निगरानी करने वाली और गैर-मुनाफा संस्था ज़ेर्सेस सोसाइटी की एम्मा पेल्टन का कहना है कि तितलियां उनके घटते आवास स्थलों और खरपतवार-नाशकों व कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के कारण खतरे में हैं।
इन तितलियों की इल्लियां मिल्कवीड के पौधे पर पलती हैं। ऐसे पौधे लगाकर इन तितलियों को बचाया जा सकता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने मोनार्क तितली को जोखिमग्रस्त प्रजाति अधिनियम के तहत अधिसूचित नहीं किया है, लेकिन कई पर्यावरण समूहों का मानना है कि इसे सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2022
- मद्धिम संगीत से दर्द में राहत
- तंत्रिका को शीतल कर दर्द से राहत
- उबकाई के इलाज का नया लक्ष्य
- बूस्टर डोज़ का महत्व निजी नहीं, सार्वजनिक है
- व्यायाम दिमाग को जवान रख सकता है
- Y गुणसूत्र खो देने के खतरे
- जलवायु परिवर्तन को थामने में फफूंद की मदद
- जलवायु परिवर्तन मीथेन उत्सर्जन में और वृद्धि करेगा
- कोयला उपयोग का अंत कैसे होगा?
- विरोधाभास: स्वच्छ हवा से बढ़ता है तापमान
- ‘गीले कचरे' से वेस्टलैंड का कायाकल्प
- खाद्य परिवहन और जलवायु परिवर्तन
- नेपाल ने किफायती मौसम विज्ञान संस्थान खड़ा किया
- नए उपचारों के लिए प्रकृति का सहारा
- इलेक्ट्रिक वाहन उतने भी इको-फ्रेंडली नहीं हैं
- आकाशगंगा का सबसे सटीक नक्शा तैयार
- भ्रमों का शिकार अंधा सांप
- प्राचीन भेड़ियों से कुत्तों की उत्पत्ति के सुराग
- क्यों कुछ जानवर स्वजातिभक्षी बन जाते हैं?
- कठफोड़वा के मस्तिष्क की सुरक्षा का सवाल
- मोनार्क तितलियां संकटग्रस्त सूची में
- विलुप्ति का खतरा सबसे अनोखे पक्षियों पर है