क्या आपको कभी ऐसा आभास हुआ है कि जो दृश्य आप अभी देख रहे हैं वह पहले भी देख चुके हैं या जो घटना अभी आपके साथ घट रही है हू-ब-हू वही घटना आपके साथ पहले भी घट चुकी है। यदि आपने ऐसा महसूस किया है तो इस आभास को देजा वू कहते हैं। देजा वू फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब है ‘पहले देखा गया’। लेकिन देजा वू का एहसास होता क्यों है?
आम तौर पर इस एहसास को रहस्यमयी और असामान्य माना जाता है। अलबत्ता, इसे समझने के लिए वैज्ञानिकों ने कई अध्ययन किए हैं। प्रायोगिक तौर पर सम्मोहन और आभासी यथार्थ के इस्तेमाल से ऐसी स्थितियां उत्पन्न की गई हैं जिनमें देजा वू का एहसास हो।
इन प्रयोगों से वैज्ञानिकों का अनुमान था कि देजा वू एक स्मृति आधारित घटना है। यानी देजा वू में हम एक ऐसी स्थिति का सामना करते हैं जो हमारी किसी वास्तविक समृति के समान होती है। लेकिन उस स्मृति को हम पूरी तरह याद नहीं कर पाते हैं तो हमारा मस्तिष्क हमारे वर्तमान और अतीत के अनुभवों के बीच समानता पहचानता है। और हमें एहसास होता है हम इस स्थिति से परिचित हैं। इस व्याख्या से इतर, अन्य सिद्धांत भी हैं जो यह समझाने का प्रयास करते हैं कि हमारी स्मृति ऐसा व्यवहार क्यों करती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारे मस्तिष्क के कनेक्शन में घालमेल का नतीजा है जो लघुकालीन स्मृति और दीर्घकालीन स्मृति के बीच गड़बड़ पैदा कर देता है। इसके फलस्वरूप, बनने वाली नई स्मृति लघुकालीन स्मृति में बने रहने की बजाय सीधे दीर्घकालीन समृति में चली जाती है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह राइनल कॉर्टेक्स के कारण होता है जो मस्तिष्क में किसी स्मृति के नदारद होने पर भी कभी-कभी इसके होने के संकेत देता है। राइनल कॉर्टेक्स मस्तिष्क का वह हिस्सा है जो परिचित स्थिति महसूस होने के संकेत देता है।
एक अन्य सिद्धांत के अनुसार देजा वू झूठी यादों से जुड़ा मामला है, ऐसी यादें जो वास्तविक महसूस होती हैं लेकिन होती नहीं। ठीक सपने और वास्तविक घटना की तरह।
एक अन्य अध्ययन में 21 लोगों को देजा वू का एहसास कराया गया और उस समय उनके मस्तिष्क का fMRI की मदद से स्कैन किया गया। इस अध्ययन में दिलचस्प बात यह पता चली कि देजा वू के वक्त मस्तिष्क का स्मृति के लिए ज़िम्मेदार हिस्सा, हिप्पोकैम्पस, सक्रिय नहीं था बल्कि मस्तिष्क का निर्णय लेने वाला हिस्सा सक्रिय था। वैज्ञानिक अब तक देजा वू को स्मृति से जोड़कर देख रहे थे। इन परिणाम के आधार पर शोधकर्ताओं का कहना है कि देजा वू हमारे मस्तिष्क में किसी तरह के विरोधाभास को सुलझाने के लिए उत्पन्न होता होगा।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - June 2020
- कोविड-19: कंटेनमेंट बनाम मेनेजमेंट
- कोविड-19 महामारी बनाम डिजिटल महामारी
- कोरोनावायरस उपचार: भगदड़ में विज्ञान दरकिनार
- कोरोनावायरस से उबरने का मतलब क्या है?
- आइंस्टाइन एक बार फिर सही साबित हुए
- कोविड-19 वायरस और इसके पॉलीप्रोटीन
- कोविड-19 से निपटने में इबोला अनुभव से सीख
- शरीर में कोरोनावायरस की जटिल यात्रा पर एक नज़र
- क्या कोविड-19 के विरुद्ध झुंड प्रतिरक्षा संभव है?
- क्या कोविड-19 में मददगार होगा प्लाज़्मा उपचार?
- कोविड-19 टीके के लिए मानव चुनौती अध्ययन
- वायरस उत्पत्ति के बेबुनियाद दावे
- आपदा के बीच नए शोध और नवाचार
- शरीर में कोरोनावायरस का उपद्रव
- प्रजातियों के बीच फैलने वाली जानलेवा बीमारियां
- ऐसा क्यों लगता है कि यह पहले हो चुका है?
- एंज़ाइम की मदद से प्लास्टिक पुनर्चक्रण
- युनिस फुट - जलवायु परिवर्तन पर समझ की जननी
- वायरस का तोहफा है स्तनधारियों में गर्भधारण
- वायरस रोगों का इलाज भी कर सकते हैं
- सरगम एक प्रागैतिहासिक तोहफा है
- पसीना - नैदानिक उपकरण और विद्युत स्रोत
- नर लीमर अपनी पूंछ से ‘प्रेम रस’ फैलाते हैं
- क्या सफेद अफ्रीकी गैंडों का अस्तित्व बचेगा?