पिछले अंक में कई वर्गों से बनी एक आकृति दी गई थी और शर्त यह थी कि इसके सभी वर्गों को आपस में जुड़ी तीन सरल रेखाओं से इस प्रकार काटना है कि सभी वर्ग किसी-न-किसी रेखा से कट जाएं या छू जाएं।
इस सवाल के काफी सारे जवाब मिले हैं और हमारे पाठकों ने विभिन्न तरीकों से वर्गों को काटा है। उन सभी जवाबों को यहां दे पाना संभव नहीं है। इसलिए यहां सिर्फ एक ही तरीका दे रहे हैं।

इस सवाल का सही जवाब देने वाले पाठकों के नाम इस प्रकार हैं: शोभा वाजपेई, हरदा; अलका कालरा, नई दिल्ली; रुकमा चौधरी, कुडली, जिला जयपुर; सरोज जांगिड़, भिरानी, जिला हनुमानगढ़; रमेशचंद्र, नलवा, जिला हिसार; नीलम टोप्पो, बिलासपुर; पूर्वा उमरेकर, भोपाल; टीकाराम पटेल, जांजगीर चांपा; गुरुप्रताप कालरा, आगरा

मौका आपके लिए भी
यदि ज़रा सिर खुजलाइए स्तंभ के लिए आपको कोई सिर खुजाने वाला सवाल ध्यान आ रहा हो तो आप उसे हमारे पास भेज सकते हैं। सवाल भेजते समय उसके कुछ संभावित जवाब भी जरूर भेजिए। अगर हमने आपका सवाल चुना तो उसके साथ आपका नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।