आइए एक प्रयोग करते हैं। एक कीप की सहायता से बोतल में कोई द्रव उड़ेलिए। यह क्या? कीप में द्रव इकट्ठा क्यों हो रहा है, नीचे क्यों नहीं जा रहा? कीप को बार-बार क्यों उठाना पड़ रहा है?

घर में लगे नल की टोंटी खोलिए। बहती धार को ध्यान से देखिए, धार ऊपर से मोटी और नीचे की ओर जाने पर पतली होती जाती है। ऐसा क्यों?