आज पूरी दुनिया ऊर्जा संकट के दौर से गुजर रही है। परंपरागत ऊर्जा स्रोत और गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को लेकर समय-समय पर विश्व स्तर पर ज़रूरी नियम बनाए जाते रहते हैं और उनका पालन कराने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास भी होता रहता है। इसी संदर्भ में एक महत्वपूर्ण खबर आई है कि अब रेलवे पटरियों के बीच सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की तैयारी की जा रही है ताकि बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा उत्पन्न की जा सके और इस परियोजना को पूरे विश्व में लागू किया जा सके। इस नवोन्मेषी परियोजना का संचालन स्विट्ज़रलैण्ड की कंपनी सन-वेज़ द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसके माध्यम से पटरियों के बीच निश्चित आकार के सोलर पैनल लगाने का काम किया जाएगा। पटरियों के बीच की चौड़ाई के हिसाब से एक मीटर चौड़े पैनल को पिस्टन तंत्र का उपयोग कर लगाया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि पैनल को पटरियों के बीच लगाने से रेल गाड़ियों के संचालन में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इनमें विशेष प्रकार के एंटी-रिफ्लेक्शन फिल्टर का प्रयोग होगा ताकि ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों को पैनल के रिफ्लेक्शन की वजह से किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वर्तमान में स्विटज़रलैण्ड के बट्स रेलवे स्टेशन की पटरियों के बीच सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसकी सफलता के बाद, स्विट्ज़रलैण्ड के कुल 5317 किलोमीटर लंबे रेलवे नेटवर्क में इसे बिछाने की योजना है। कंपनी का अनुमान है कि इन सोलर पैनलों के द्वारा वार्षिक तौर पर 1 टेरावॉट प्रति घंटा सौर ऊर्जा उत्पन्न की जा सकेगी और स्विट्ज़रलैण्ड की वार्षिक ऊर्जा खपत का 2 प्रतिशत उत्पन्न किया जा सकेगा।
आवश्यकता होने पर सोलर पैनल को वापस बिना किसी असुविधा के निकाला जा सकेगा।
सन-वेज़ कंपनी ने आगामी सालों में जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, अमेरिका और एशियाई देशों में परियोजना को संचालित करने का लक्ष्य रखा है। भारत सहित जिन देशों में बड़े स्तर पर रेलवे नेटवर्क हैं, उनके लिए यह परियोजना बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि अब तक रेलवे ट्रैक के बीच खाली पड़ी जगह का कोई उपयोग नहीं हो रहा था। इस परियोजना की सफलता के बाद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सकारात्मक परिवर्तन आने की उम्मीद है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - May 2023
- रुद्राक्ष के चमत्कार: क्या कहता है विज्ञान?
- वनों की कटाई के दुष्प्रभाव
- एक इकोसिस्टम की बहाली के प्रयास
- बोरॉन ईंधन संलयन के आशाजनक परिणाम
- भारत की सूखती नदियां
- जलवायु परिवर्तन से आर्कटिक कलहंसों को मिला नया प्रजनन स्थल
- प्लास्टिकोसिस की जद में पक्षियों का जीवन
- किलर व्हेल पुत्रों की खातिर संतान पैदा करना टालती हैं
- व्हेल की त्वचा में उनकी यात्राओं का रिकॉर्ड
- दर्पण में कौन है?
- पारदर्शी मछली की इंद्रधनुषी छटा
- किसी अन्य सौर मंडल आया पहला मेहमान
- भ्रूण में जेनेटिक फेरबदल करने वाले वैज्ञानिक का वीज़ा रद्द
- पक्षी भी योजना बनाते हैं
- भौंरे भी नवाचारी होते हैं
- एक सुपरजीन में परिवर्तन के व्यापक असर होते हैं
- घुड़सवारी के प्रथम प्रमाण
- कृषि/पशुपालन में एंटीबायोटिक्स का उपयोग
- महामारियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय संधि
- रोगाणुओं के अध्ययन की उच्च-सुरक्षा प्रयोगशालाओं में वृद्धि
- नई मच्छरदानी दोहरी सुरक्षा देगी
- हूबहू जुड़वां के फिंगरप्रिंट अलग-अलग क्यों?
- सामान्य स्वीटनर प्रतिरक्षा प्रणाली में टांग अड़ाता है
- जियोइंजीनियरिंग अनुसंधान में नई पहल
- कृत्रिम बुद्धि बता देगी कि आपने क्या देखा था
- कैंसर की कीमत
- इमोजी कैसे बनती और मंज़ूर होती है
- बंदरों के आयात पर रोक
- रसोई गैस का विकल्प तलाशने की आवश्यकता
- रेल पटरियों के बीच बनेगी बिजली
- पृथ्वी पर कौन शासन करता है?