शंघाई के एक अस्पताल से फरवरी में डिस्चार्ज हुए कोरोना के हल्के संक्रमण वाले 175 लोगों की जांच में बुज़ुर्गों में युवाओं के मुकाबले वायरस निष्क्रिय करने वाली एंटीबॉडी ज़्यादा पाई गई हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि अधेड़ उम्र से लेकर बुज़ुर्ग मरीज़ों के प्लाज़्मा में निष्क्रियकारी और स्पाइक से जुड़ने वाली एंटीबॉडी का स्तर तुलनात्मक रूप से ज़्यादा था। 30 फीसदी युवाओं में तो उम्मीद के उलट एंटीबॉडी का स्तर मानक से कम पाया गया। 10 में तो इनका स्तर इतना कम था कि ये पकड़ में ही नहीं आ पाईं। वहीं, सिर्फ 2 मरीज़ों में एंटीबॉडी का स्तर बहुत अधिक था।
वैज्ञानिकों को मरीज़ों के नमूनों से वायरल डीएनए का पता न लग पाने के कारण इनमें संक्रमण के स्तर का सही आकलन नहीं हो पाया। इसलिए यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या युवाओं में संक्रमण हल्का होने के कारण ही एंटीबॉडी कम बनी थीं।
इस परिणाम से वैज्ञानिक भी चकित हैं। दरअसल, अधिक एंटीबॉडी होने के बाद भी बुज़ुर्ग जल्दी ठीक नहीं हो पाए थे। यानी बुज़ुर्ग और युवा मरीज़ों को ठीक होने में एक समान समय लगा। ठीक हुए इन लोगों की बीमारी की औसत अवधि 21 दिन, अस्पताल में भर्ती रहने का औसत समय 16 दिन और औसत आयु 50 साल थी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि बुज़ुर्गों में एंटीबॉडी का अधिक स्तर उनके मज़बूत प्रतिरक्षा तंत्र के कारण भी हो सकता है। हालांकि, सिर्फ एंटीबॉडी की अधिक उपस्थिति के कारण उनमें गंभीर संक्रमण से बचाव के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। दुनिया भर में तो देखा गया है कि कोरोना के प्रति बुज़ुर्ग ज़्यादा कमज़ोर हैं।
शोधकर्ताओं ने मरीज़ों में संक्रमण के 10-15 दिन में ही कोरोना वायरस के लिए बनने वाली निष्क्रियकारी एंटीबॉडी ढूंढ ली थी, जिनका स्तर बाद तक भी स्थिर ही रहा। युवाओं में कम एंटीबॉडी के चलते उनके दोबारा संक्रमित होने की आशंका पर शोधकर्ताओं ने गहन अध्ययन की ज़रूरत बताई है।(स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2020
- क्या उत्परिवर्तित कोरोनावायरस अधिक खतरनाक है?
- कोविड-19 का टीका और टीकों का राष्ट्रवाद
- कोविड-19 - सामूहिक परीक्षण के तरीके
- युवाओं से ज़्यादा एंटीबॉडी बुज़ुर्गों में
- प्राचीन इम्यूनिटी और आज की बीमारियां
- गरीबों को महामारी के खिलाफ तैयार करना
- गरीबों को महामारी के खिलाफ तैयार करना - भाग 2
- क्या व्यायाम की गोली बन सकती है?
- विज्ञान से अपमानजनक शब्दावली हटाने की पहल
- कोविड-19 वायरस: एक सचित्र परिचय
- रंग बदलती स्याही बताएगी आपकी थकान
- कांटों, सूंडों, सुइयों का भौतिक शास्त्र
- पर्यावरण प्रभाव आकलन को कमज़ोर करने की कोशिश
- हरे वृक्ष मेंढकों के हरे रंग की पहेली
- क्या ध्रुवीय भालू विलुप्त हो जाएंगे?
- चातक के अंडों-चूज़ों की परवरिश करते हैं बैब्लर
- सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है
- चमगादड़ 6.5 करोड़ वर्ष से वायरसों को गच्चा दे रहे हैं
- कुत्ते पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करते हैं
- एक छोटी-सी चिड़िया जानती है संख्याएं
- एक और बहुग्रही सौर मंडल
- संयुक्त अरब अमीरात का मंगल मिशन
- कहां से लाई गईं थी स्टोनहेंज की शिलाएं
- अपने पुराने सिर को टोपी बनाए कैटरपिलर