कई परजीवी अपने मेज़बान के व्यवहार में बदलाव करते हैं ताकि वे अपना जीवन चक्र पूरा कर सकें। अब तक ऐसा लगता था कि कोई भी परजीवी एक मेज़बान या मेज़बानों की करीबी प्रजातियों के व्यवहार में ही बदलाव करते हैं। लेकिन हालिया अध्ययन बताते हैं कि क्रिप्ट कीपर नाम की ततैया (Euderus set) 6 से भी अधिक प्रजातियों की ततैयों को अपना मेज़बान बनाती है और उनके व्यवहार में परिवर्तन करती है।
आम तौर पर क्रिप्ट कीपर ततैया बैसेटिया पैलिडा (Bassettia pallida) नामक ततैयों को अपना मेज़बान बनाती है। बैसेटिया पैलिडा ओक के पेड़ की शाखाओं या तने पर अंडे देती है, और उस स्थान पर गॉल (ट्यूमरनुमा उभार) बना देती है। गॉल के अंदर ही इस ततैया के लार्वा बड़े होते हैं और वयस्क होने पर ये गॉल की दीवार भेदकर बाहर निकल आते हैं।
लेकिन बैसेटिया पैलिडा के इस सामान्य व्यवहार में फर्क तब पड़ता है जब क्रिप्ट कीपर ततैया इन गॉल में अपने अंडे दे देती है। क्रिप्ट कीपर के लार्वा या तो बैसेटिया पैलिडा के लार्वा साथ ही बड़े होते हैं या उसके लार्वा के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जब बैसेटिया पैलिडा गॉल की दीवार को भेदकर बाहर आने के लिए छेद बनाती है तो क्रिप्ट कीपर ततैया के लार्वा बैसेटिया पैलिडा के दिमाग पर नियंत्रण कर या उन्हें कमज़ोर कर उनके व्यवहार में इस तरह बदलाव करते हैं कि वह बाहर निकलने वाला छेद छोटा बनाती हैं। इस छोटे छेद में बैसिटिया पैलिडा का सिर बॉटल में कार्क की तरह फंस जाता है और वह उस छेद से बाहर नहीं निकल पाती। तब क्रिप्ट कीपर के लार्वा उस ततैया के शरीर को चट करके उसके सिर को भेद कर बाहर निकल आते हैं। क्रिप्ट कीपर ततैया के लार्वा के लिए गॉल की तुलना में सिर को भेदना ज़्यादा आसान होता है क्योंकि गॉल की तुलना में सिर ज़्यादा नर्म होता है।
यह जानने के लिए कि क्रिप्ट कीपर ततैया के कितने मेज़बान हैं, शोधकर्ताओं ने कुछ क्रिप्ट कीपर ततैया और 23,000 गॉल एकत्रित किए जिनमें ओक गॉल ततैया की 100 से भी अधिक प्रजातियां थीं। शोधकर्ताओं ने इन गॉल में क्रिप्ट कीपर ततैयों को बड़ा किया। बॉयोलॉजी लेटर्स में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक 6 अलग-अलग प्रजातियों की 305 से भी अधिक ततैयों को क्रिप्ट कीपर ने मेज़बान बनाया था जो एक-दूसरे की करीबी प्रजातियां नहीं थीं। यह भी देखा गया कि क्रिप्ट कीपर ततैया उन गॉल को खास तवज्जो देती है जिन पर फर या कांटे ना हों। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - December 2019
- बैक्टीरिया की मदद से मच्छरों पर नियंत्रण
- पहले की तुलना में धरती तेज़ी से गर्म हो रही है
- एक जेनेटिक प्रयोग को लेकर असमंजस
- चांदनी रात में सफेद उल्लुओं को शिकार में फायदा
- पक्षी एवरेस्ट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं
- पदचिन्हों के जीवाश्म और चलने-फिरने का इतिहास
- कई ततैयों को काबू में करती है क्रिप्ट कीपर
- शीतनिद्रा में बिना पानी कैसे जीवित रहती है गिलहरी
- स्वास्थ्य सम्बंधी अध्ययन प्रकाशित करने पर सज़ा
- अमेज़न में लगी आग जंगल काटने का नतीजा है
- प्लास्टिक का प्रोटीन विकल्प
- स्थिर विद्युत का चौंकाने वाला रहस्य
- भारत में ऊर्जा का परिदृश्य
- गुणवत्ता की समस्या
- प्रकाश व्यवस्था: लोग एलईडी अपना रहे हैं
- वातानुकूलन: गर्मी से निपटने के उपाय
- अन्य घरेलू उपकरण
- खाना पकाने में ठोस र्इंधन बनाम एलपीजी
- पानी गर्म करने में खर्च ऊर्जा की अनदेखी
- सार-संक्षेप
- क्षयरोग पर नियंत्रण के लिए नया टीका
- हड्डियों से स्रावित हारमोन
- दृष्टिहीनों में दिमाग का अलग ढंग से उपयोग
- समस्याओं का समाधान विज्ञान के रास्ते
- क्या शिक्षा प्रणाली भारत को महाशक्ति बना पाएगी?
- व्याख्यान के दौरान झपकी क्यों आती है?
- नई खोजी गई ईल मछली का ज़ोरदार झटका
- क्या रंगों को सब एक नज़र से देखते हैं