पिछले दिनों महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के गांवों में लोगों में बालों के झड़ने की एक विचित्र घटना सामने आई। बुलढाणा ज़िले के शेगांव तालुका में अचानक लोगों के बाल झड़ने लगे। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों में देखा गया। गांव के लोग अटकलें लगाने लगे कि यह किसी वायरस की वजह से हो रहा है। तत्काल हुई जांचों में पता चला कि बोंडगांव और खातखेड़ के पानी में नाइट्रेट काफी ज़्यादा मात्रा में है और साथ ही उसमें कुल घुलित लवण यानी TDS भी अधिक था। यह पता लगा कि पानी पीने के लिए सही नहीं है। यह अनुमान लगाया गया कि शायद यही बाल झड़ने का कारण हो सकता है।

लोगों में बाल झड़ने की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं। 3 दिन में लगभग 51 व्यक्ति गंजे हो चुके थे। चिकित्सा विभाग ने उस क्षेत्र का एक सर्वे किया। त्वचा रोग विशेषज्ञ भी गांव पहुंच गए। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि बाल झड़ना एक कवक (फफूंद) के संक्रमण के कारण हो रहा है जो संदूषित पानी से फैल रहा है। प्रभावित लोगों ने बताया कि इसकी शुरुआत बालों की जड़ों में खुजली होने से होती है, उसके बाद बाल पतले होने लगते हैं। फिर 3 दिनों में पूरे बाल झड़ जाते है और पूरी तरह गंजापन आ जाता है। यहां तक कि दाढ़ी के बाल भी गिर जाते हैं।

हालांकि संदूषित पानी को ही कारण माना जा रहा था फिर भी जांच आगे जारी रखी गई। त्वचा और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए। पानी के अत्यधिक संदूषित होने के कारण उसका उपयोग प्रतिबंधित करके गांव वालों के लिए दूसरे स्रोतों से पानी उपलब्ध करवाया गया। अन्य स्रोत से पानी देने लगे तो लगा कि अब और मामले नहीं बढ़ेंगे लेकिन मामले तो बढ़ते ही जा रहे थे।

पूर्व में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से आई टीम ने जांच में पाया था कि प्रभावित लोगों में सेलेनियम की मात्रा अधिक है जो शायद बालों के झड़ने का कारण है।  सेलेनियम राशन की दुकान से वितरित गेहूं में अधिक पाया गया था। अलबत्ता, टीम ने पक्का निष्कर्ष नहीं दिया था कि यही बाल झड़ने का कारण है। गेहूं के नमूने जांच के लिए वारणी एनालिटिक्स लैब, ठाणे पहुंचाए गए। वहां बिना धुले गेहूं में सेलेनियम 14.52 मि.ग्रा./कि.ग्रा पाया गया और धुले हुए गेहूं में 13.61 मि.ग्रा./कि.ग्रा जबकि गेहूं में सेलेनियम की सामान्य मात्रा 0.1 से 1.9 मि.ग्रा./कि.ग्रा होती है। यानी इस गेहूं में सेलेनियम की मात्रा सामान्य अधिकतम मात्रा से 8 गुना अधिक थी। राशन के गेहूं के पैकेट्स को चेक किया गया तो देखा कि ये पंजाब से आए थे।

बालों का झड़ना

बालों का असामान्य रूप से झड़ना एलोपेशिया कहलाता है। यह सिर या पूरे शरीर पर हो सकता है। यह अल्पकालिक या फिर हमेशा के लिए भी हो सकता है। एलोपेशिया का शिकार कोई भी हो सकता है, लेकिन यह पुरुषों में ज़्यादा आम है।

एलोपेशिया के कारण

हार्मोन में बदलाव -  कुपोषण (विटामिन और मिनरल की कमी), कोई एन्डोक्राइन रोग, बर्थ कंट्रोल दवाइयों का बंद या शुरू करना, गंभीर संक्रमण या किसी दवाई के साइड इफेक्ट से ऐसी स्थिति बन सकती है।

मेडिकल अवस्था - व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र बालों की जड़ों पर हमला कर देता है और बाल झड़ने लगते है; रेडिएशन या कीमोथेरपी के कारण बाल झड़ते हैं लेकिन ट्रीटमेंट खत्म होने पर बाल वापस आ जाते हैं; शारीरिक या मानसिक आघात की वजह से बाल झड़ सकते हैं; फफूंद का संक्रमण हो सकता है।

आनुवंशिक - किसी आनुवंशिक कारण से महिला और पुरुषों दोनों के बाल झड़ सकते हैं।

कसकर बांधना - बालों को अत्यधिक खींचकर बांधने से भी बाल झड़ते हैं।

उम्र बढ़ना - उम्र के साथ गंजेपन का मुख्य कारण आनुवंशिकी है।

American Academy of Dermatology के अनुसार हमारे 50–100 बाल तो हर दिन झड़ते हैं, लेकिन सिर पर मौजूद 1,00,000 बालों में से इतने कम बाल झड़ जाने से फर्क पता नहीं चलता और नए बाल इनकी जगह ले लेते हैं। बालों का झड़ना साल दर साल बढ़ सकता है या फिर अचानक भी हो सकता है, यह बाल झड़ने के कारण पर निर्भर करता है। जब एलोपेशिआ होता है तो ये लक्षण दिखने लगते हैं:

मांग चौड़ी होना – बालों के बीच काफी जगह बन जाती है यानी नए बाल उगकर पुराने बालों की जगह नहीं ले पाते।

केश-रेखा पीछे सरकना – माथे पर जहां से आपके बाल शुरू होते है उस रेखा का पीछे चले जाना।

सर पर छोटे-छोटे चांद दिखाई देना – ये चांद समय के साथ आकार में बढ़ रहे हों।

गुच्छों में बाल झड़ना – बाल धोने के बाद मोहरी आपके बालों से भर गई हो।

इसी तरह, 2000 के दशक के शुरू में पंजाब के दो ज़िलों होशियारपुर और नवांशहर में भी बालों के झड़ने की घटनाएं हुई थीं। ये दोनों ज़िले शिवालिक पर्वतों की तराई में स्थित हैं। तब यहां सेलेनियम नदियों की बाढ़ से आए पानी के साथ आया था।

एक अन्य रिपोर्ट में प्रभावित लोगों के खून में ज़िंक की कमी भी पाई गई जो बालों की वृद्धि लिए उत्तरदायी है। सेलेनियम की वृद्धि और ज़िंक की कमी, दोनों कारणों से बाल झड़ने की घटनाएं हुई। 15 गांव के लगभग 300 लोग प्रभावित हुए। अच्छी बात यह है कि कुछ वक्त में लोगों के बाल वापस आ गए क्योंकि बालों की जड़ें सलामत थीं। (स्रोत फीचर्स)