एकलव्य फाउंडेशन, भोपाल एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संचालित और प्रमाणित
सर्टिफिकेट कोर्स (हिंदी माध्यम)
आवेदन फॉर्म
संस्था की तरफ से आश्वासन
संस्था की तरफ से आश्वासन दिया जाता है कि सम्बंधित व्यक्ति को कोर्स की कार्यशालाओं में भाग लेने व अन्तराल अवधि में असाइनमेंट आदि के लिए नवम्बर 2024 से मई 2025 के बीच कुल लगभग 25 से 30 दिन का समय दिया जाएगा।
संस्था की अनुमति देने वाले व्यक्ति की जानकारी
कोर्स शुल्क
कोर्स सम्बंधी व्यय में आंशिक भागीदारी के तौर पर हम सहभागियों / उन्हें भेजने वाली संस्थाओँ से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। पूरे कोर्स (जिसमें 11 दिन की रिहायशी कार्यशालाएँ शामिल हैं) की फीस 18000/- रुपये है| (कोर्स के लिए चयनित भागीदारों के साथ शुल्क भरने की जानकारी साझा की जाएगी)
यदि आप कोर्स शुल्क में रियायत चाहते हैं तो आपके द्वारा वहन किये जाने वाली राशि व इस विकल्प को चुनने का कारण लिखें (कुछ सीमित संख्या में शुल्क पर रियायत उपलब्ध है जो प्रत्येक केस के आधार पर दी जा सकेगी| ) -
नोट - आने-जाने का खर्च सहभागी या उनकी संस्था द्वारा वहन किया जाएगा।