महामारी की शुरुआत से वैज्ञानिक कोविड-19 के उपचार के लिए एंटीबॉडी विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल कई एंटीबॉडी क्लीनिकल परीक्षण के अंतिम दौर में हैं और कइयों को अमेरिका और अन्य देशों की नियामक एजेंसियों द्वारा आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी गई है।
अलबत्ता, डॉक्टरों के बीच एंटीबॉडी उपचार अधिक लोकप्रिय नहीं है। गौरतलब है कि फिलहाल एंटीबॉडी इंट्रावीनस मार्ग (रक्त शिराओं) से दी जाती हैं न कि सीधे सांस मार्ग जबकि वायरस मुख्य रूप से वहीं पाया जाता है। इस वजह से काफी अधिक मात्रा में एंटीबॉडी का उपयोग करना होता है। एक अन्य चुनौती यह है कि सार्स-कोव-2 वायरस के कुछ संस्करण ऐसे भी हैं जो एंटीबॉडीज़ को चकमा देने में सक्षम हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए युनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के हेल्थ साइंस सेंटर के एंटीबॉडी इंजीनियर ज़ीचियांग एन और उनकी टीम ने ऐसी एंटीबॉडी विकसित कीं जिन्हें सीधे श्वसन मार्ग में पहुंचाया जा सके जहां उनकी ज़रूरत है। इसके लिए टीम ने स्वस्थ हो चुके लोगों की हज़ारों एंटीबॉडीज़ की जांच की और अंतत: ऐसी एंटीबॉडीज़ पर ध्यान केंद्रित किया जो सार्स-कोव-2 के उस घटक की पहचान कर पाएं जो वायरस को कोशिकाओं में प्रवेश करने में मदद करता है। इनमें से सबसे प्रभावी IgG एंटीबॉडीज़ पाई गर्इं जो संक्रमण के बाद अपेक्षाकृत देर से प्रकट होती हैं लेकिन विशिष्ट रूप से किसी रोगजनक के खिलाफ कारगर होती हैं।
इसके बाद टीम ने सार्स-कोव-2 को लक्षित करने वाले IgG अंशों को IgM नामक एक अन्य अणु से जोड़ा। IgM संक्रमण के प्रति काफी शुरुआती दौर में प्रतिक्रिया देता है। इस तरह से तैयार किए गए IgM ने सार्स-कोव-2 के 20 संस्करणों के विरुद्ध मात्र IgG की तुलना में अधिक शक्तिशाली प्रभाव दर्शाया। नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जब विकसित किए गए IgM को चूहों के श्वसन मार्ग में संक्रमण के 6 घंटे पहले या 6 घंटे बाद डाला गया तो दो दिनों के भीतर चूहों में वायरस का संक्रमण कम हो गया।
लेकिन फिलहाल ये प्रयोग चूहों पर किए गए हैं और महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या ये एंटीबॉडी मनुष्यों में उसी तरह से काम करेंगी।
एन का मत है कि यह एंटीबॉडी एक तरह का रासायनिक मास्क है जिसका उपयोग सार्स-कोव-2 के संपर्क में आए व्यक्ति कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए रक्षा का एक और कवच हो सकता है जो टीका लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित नहीं हुए हैं।
IgM अणु अपेक्षाकृत टिकाऊ होते हैं, इसलिए इनको नेज़ल स्प्रे के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए रखा जा सकता है। फिलहाल कैलिफोर्निया आधारित IgM बायोसाइंस नामक एक बायोटेक्नॉलॉजी कंपनी द्वारा एन के साथ मिलकर इस एंटीबॉडी के क्लीनिकल परीक्षण की योजना है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - June 2016
- घावों पर मकरंद बनाने वाले पौधे ज़्यादा सुरक्षित
- पृथ्वी पर मंगल
- बेहतर बल्लेबाज़ों को गेंद बड़ी दिखती है
- भालू की मदद से पहाड़ चढ़ते पेड़
- एक दवा कंपनी का विशेष प्रयास
- उत्तरी ध्रुव लंदन की ओर खिसक रहा है
- सबसे दुर्लभ सुअर
- बिजली के झटकों से नमक का स्वाद
- मालवा के भूजल भंडारों का पुनर्भरण और गांधीसागर
- सूखे के संकट का बहुपक्षीय समाधान ज़रूरी
- डेंगू नियंत्रण के लिए जीएम मच्छर अभी नहीं
- सुनने-सुनाने के खास बंदोबस्त
- पौधों में प्रायन प्रोटीन खोजे गए
- कोलम और कोलकाता जैसी दुर्घटनाओं से बचाव संभव है
- देखते-देखते वे मांसाहारी से शाकाहारी बन गए
- एक बौना ग्रह और उसका चांद
- मलेरिया से सावधान रहने की ज़रूरत
- सही व्यक्ति, सही वक्त, सही जगह - रामचंद्रन
- कीट नियंत्रण के नए तरीके
- एशिया में गेहूं पर फफूंद का आक्रमण
- एड्स का समाधान: निर्देशित जैव विकास
- एड्स वायरस ने जीन-संपादन को हराया
- जीन-उपचार को स्वीकृति का इन्तज़ार
- किसानों के लिए मददगार - जादुई कैप्सूल
- एड्स से लड़ाई में एक और कदम
- पेसमेकर के तारों की समस्या और बेतार समाधान
- जुड़वां बच्चे होना खानदानी गुण है
- अंतरिक्ष में फोल्डिंग कमरा