रोएंदार पूंछ और पूंछ पर काले-भूरे छल्लों की खासियत वाले लीमर अपने नर प्रतिद्वंदी को दूर रखने के लिए पूंछ झटकने की अजीबो-गरीब आदत के लिए जाने जाते हैं। करंट बायोलॉजी में प्रकाशित एक ताज़ा अध्ययन बताता है कि प्रजनन काल में नर लीमर पूंछ झटककर अपनी संभावित मादा साथी को आमंत्रण देने के लिए गंध फैलाते हैं।
वैसे तो अधिकांश कीट मादा को रिझाने या आकर्षित करने के लिए गंध युक्त रसायन स्रावित करते हैं जिन्हें फेरोमोन कहते हैं। ऐसा ही व्यवहार चूहों में भी देखा गया है। लेकिन टोक्यो युनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट काज़ुशिगे तोहारा जानना चाहते थे कि क्या प्राइमेट्स (जिसमें मनुष्य भी शामिल हैं) भी ऐसा ही व्यवहार करते हैं?
मैडागास्कर में पाए जाने वाले लीमर (Lemur catta) अन्य प्राइमेट्स से थोड़े भिन्न होते हैं। नर लीमर की कलाई पर ग्रंथियां पाई जाती हैं जो फेरोमोन की तरह गंधयुक्त रसायन स्रावित करती हैं। ये रसायन हवा के संपर्क में आने पर वाष्प बन कर उड़ जाते हैं। गंध के वाष्प बन कर उड़ने के पहले ही लीमर अपनी पूंछ को कलाई से रगड़ लेते हैं और फिर पूंछ झटककर अपनी गंध फैलाते हैं। साल के अधिकांश समय तो लीमर कड़वी व चमड़े जैसी गंध वाले रसायन स्रावित करते हैं ताकि अन्य नर इनसे दूर रहें। लेकिन प्रजनन काल में ये एक मीठी-सी महक छोड़ते हैं।
अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने लीमर्स की कलाई की ग्रंथियों से स्रावित रसायन को एकत्रित किया और उसमें मौजूद घटकों का पता लगाया। विश्लेषण में उन्होंने पाया कि स्रावित रसायन में मादा को आकर्षित करने के लिए तीन घटक ज़िम्मेदार हैं और तीनों ही घटक एल्डिहाइड हैं, जो कई तरह की गंध के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। इनमें से एक घटक कीटों द्वारा मादा को आमंत्रित करने के लिए स्रावित किया जाने वाला फेरोमोन है और दूसरे घटक की गंध नाशपाती जैसी है।
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि मादाएं सिर्फ प्रजनन काल में और तीनों रसायन के उपस्थित होने पर ही इन गंध के स्थान को सूंघती या चाटती हैं। जिससे लगता है कि यह गंध प्रजनन काल में लीमर को साथी ढूंढने में मदद करती है। इसके अलावा शोधकर्ताओं ने देखा कि जिस नर में जितना अधिक टेस्टोस्टेरोन होता है, गंध उतनी अधिक मीठी होती है।
युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन के मनोवैज्ञानिक चार्ल्स स्नोडाउन बताते हैं कि इसमें खास बात यह है कि अधिकतर फेरोमोन में एक ही रसायन होता है जबकि लीमर्स द्वारा उत्सर्जित फेरोमोन में तीन तरह के रसायन मौजूद हैं और महत्व तीनों के मिश्रण का है।
हालांकि यह अध्ययन बहुत सीमित समूह पर किया गया है और अध्ययन का अधिकांश डैटा एक ही नर लीमर से प्राप्त हुआ है इसलिए इसका सम्बंध प्रजनन से पक्का नहीं है।
बहरहाल यह अध्ययन इस सवाल की ओर ध्यान दिलाता है कि क्या गंध प्राइमेट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - July 2022
- नासिका टीके कोविड संस्करणों से निपट सकते हैं
- कोविड-19 तकनीकें उपलब्ध कराने का वादा
- स्पॉन्डिलाइटिस: कारण और प्रबंधन
- क्या आप बुढ़ापे में भी दौड़ते रहेंगे?
- दांतों का शृंगार भी, सुरक्षा भी
- पोम्पेई में दफन व्यक्ति का विस्मयकारी जीनोम
- जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य
- भीषण गर्मी की चपेट में उत्तरी भारत
- ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों का बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं
- ओज़ोन का ह्रास करने वाला रसायन बढ़ रहा है
- कम बीफ खाने से जंगल बच सकते हैं
- भारी-भरकम मशीनें मिट्टी को क्षति पहुंचा सकती हैं
- रेडियोधर्मी पानी समुद्र में बहाने के दुष्परिणाम
- शिकारियों से बचने के लिए ध्वनि की नकल
- ध्वनि प्रदूषण से प्रजनन व संचार में अवरोध
- सहजीवी झींगे तेज़ी से मेज़बान बदलते हैं
- मनुष्यों और प्राइमेट के रक्त समूह
- प्रजातियों के नामकरण में लैंगिक पूर्वाग्रह
- जम्हाई देखा-देखी क्यों होती हैं?
- विकलांग अधिकार आंदोलन: समान अवसर, पूर्ण भागीदारी
- विज्ञान रत्न डॉ. शुकदेव प्रसाद का जाना
- धातुओं का घटता जीवनकाल
- कृत्रिम उपग्रहों की भीड़ और खगोल विज्ञान
- जून 2022 में आकाश की दर्शनीय घटनाएं