कार कंपनियां काफी संख्या में बिजली-चालित वाहन (ईवी) बेच रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी समस्या इसके चार्ज होने का समय है। पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले वाहनों में जहां कुछ ही मिनटों में र्इंधन भरा सकता है, वहीं बिजली से चलने वाले वाहनों को सुपरचार्जर की मदद से चार्ज होने में भी 50 मिनट तक का समय लग जाता है। लेकिन एक नई तकनीक के उपयोग से इसमें बदलाव आ सकता है।
बैटरी चार्जिंग की गति को बढ़ाने का एक तरीका तो यह है कि चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान बढ़ाकर रखा जाए। तापमान बढ़ने पर बैटरी के अंदर की रासायनिक अभिक्रियाएं तेज़ हो जाती हैं। लेकिन उच्च तापमान पर बैटरी के घटक जल्दी खराब हो सकते हैं।
अब शोधकर्ताओं ने एक नई तकनीक खोज निकाली है। उनके अनुसार यदि चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान बीच-बीच में कुछ समय के लिए बढ़ाया जाए तो घटकों के बिगड़ने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है और चार्जिंग भी तेज़ी से किया जा सकता है। एक चार्जिंग उपकरण को केवल 10 मिनट के लिए 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करके वे लीथियम आयनों को ग्रेफाइट की परतों में शामिल करने में कामयाब रहे। एनोड का संघटन यही होता है। यह बैटरी को रिचार्ज करने का प्रमुख चरण होता है। जूल पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यदि इस प्रक्रिया को बड़े पैमाने पर लागू किया जा सके तो पारंपरिक लीथियम आयन बैटरियों की ड्राइविंग रेंज को 320 किलोमीटर बढ़ाया जा सकता है। परीक्षण के दौरान गर्म की गई बैटरियां काफी स्थिर रहीं और 1700 बार चार्ज-डिस्चार्ज करने के बाद भी उनमें ज़्यादा बिगाड़ नहीं हुआ।
आगे शोधकर्ता चार्जिंग समय को और कम करके आधा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बिजली चालित वाहनों को 5 मिनट में चार्ज किया जा सके। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - February 2018
- जेनेटिक कोड में दो नए क्षार जोड़े गए
- जीवित रहने के लिए बैक्टीरिया का जुगाड़
- भारत में एलईडी बल्ब की कहानी
- आनुवंशिकी की बारहखड़ी ही बदल डाली
- मूंगफली को ज़्यादा सुरक्षित बनाया
- मस्तिष्क और दवा: प्लेसिबो और नोसिबो
- बाघों की गणना में उपयोगी तकनीकें
- कीटों की घटती संख्या
- हवा के बुलबुले में खुद को सुरक्षित रखती मक्खी
- क्या नर चिम्पैंज़ी नवजात चिम्पैंज़ी को खा जाते हैं
- सांप के शिकार होते लोग और एंटी-वेनम
- हीमोफीलिया के लिए जीन उपचार
- फ्लू टीके की खामियां उत्पादन प्रक्रिया का परिणाम
- कार्बन उत्सर्जन में 2 फीसदी वृद्धि का अंदेशा
- वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शिक्षा
- दुगना भोजन पाने का गुर
- त्रि-आयामी चित्रण तकनीक के बढ़ते कदम
- क्या मच्छरों की प्रकृति में कोई भूमिका है?
- बेहतर निदान टी.बी को रोकने में विफल
- नकारात्मक परिणामों के लिए पुरस्कार
- नोबेल और इगनोबेल पुरस्कार
- नवजात शिशुओं का संख्याज्ञान
- पुरुषों में बांझपन महिलाओं के लिए राहत
- ग्रेस हॉपर: कंप्यूटरों को अंग्रेज़ी समझाने की कोशिश
- गाड़ी सटाकर खड़ी करने से कोई फायदा नहीं
- जीएम केले के सकारात्मक परिणाम
- प्रदूषित पानी में व्हेल का अनुकूलन