शरीर पर धारण करने वाली टेक्नॉलॉजी एक कदम और आगे बढ़ी है। जर्मनी के सारलैण्ड विश्वविद्यालय के मार्टिन वीजेल और उनके साथियों ने ऐसे अस्थायी टैटू के साथ प्रयोग किए हैं जिनका उपयोग एक स्मार्ट फोन को चलाने के लिए किया जा सकता है। ये टैटू गुदवाने के बाद आप अपनी उंगली की पोरों, चमड़ी की झुर्रियों, कलाइयों वगैरह को हिला-डुलाकर या छूकर स्मार्ट फोन के कई ऐप्स का संचालन कर पाएंगे।
वीजेल की टीम और गूगल के शोधकर्ताओं ने एक अस्थायी टैटू-कागज़ पर विद्युत की सुचालक स्याही की मदद से तार व इलेक्ट्रोड के चित्र उकेरे। इस प्रकार से बने टैटू को वे स्किनमार्क्स कहते हैं। ये आपके बाल से भी पतले होते हैं। इस टैटू-कागज़ पर बनी आकृति को पानी की मदद से चमड़ी पर उतारा गया। यह दो दिन तक बनी रहती है और उसके बाद अपने आप घिसकर समाप्त हो जाती है।
इस प्रकार से बने इलेक्ट्रॉनिक टैटू आपकी त्वचा में होने वाले परिवर्तनों (जैसे, मुड़ना या खिंचना) के प्रति संवेदी होते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक उंगली की साइड में बने टैटू पर दूसरी उंगली को रगड़ेंगे तो फोन का वॉल्यूम बढ़ जाएगा। और तो और, यदि उसी टैटू वाली उंगली को मोड़ेंगे तो वह प्ले-एंड-पॉज़ बटन की तरह काम करेगी। एक टैटू है जो चमकता है - कहते हैं कि जब प्रियतम फोन के लिए उपलब्ध है तो वह टैटू चमकेगा और आप उसे छुएंगे तो फोन लग जाएगा।
ये सारी बातें मई में कोलेरैडो में होने वाले कंप्यूटर-मानव अंतर्क्रिया सम्मेलन में प्रस्तुत की जाएंगी। अभी यह तो नहीं कहा जा सकता कि कल आप जाकर ऐसे ई-टैटू गुदवा सकेंगे मगर शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि एक दशक में वह स्थिति आ जाएगी।
फिलहाल इस टेक्नॉलॉजी के उपयोग में कुछ अड़चनें हैं। जैसे अभी इन गोदनों को एक कंप्यूटर से जोड़कर प्रयोग किए गए हैं। इन्हें किसी एंड्रॉइड फोन से जोड़ने के लिए पापड़ बेलने होंगे। इसके अलावा इस पूरी व्यवस्था के नियंत्रण के लिए जो तरीका है उसे छोटा करना होगा ताकि उसे शरीर पर आसानी से धारण किया जा सके। फिलहाल विचार एक कड़े जैसी चीज़ का है। तो जल्दी ही ई-टैटू संचार क्रांति का हिस्सा बनने जा रहा है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - November 2017
- आवाज़ पैदा करते हैं, सुनते नहीं ये मेंढक!
- क्या मनुष्य का विकास जारी है?
- शार्क अनुमान से ज़्यादा जीती हैं
- चिम्पैंज़ी में भी अल्ज़ाइमर के लक्षण देखे गए
- हल्का-फुल्का, नज़रें चुराता न्यूट्रिनो
- जेंडर छवियां बहुत कम उम्र में बनने लगती हैं
- पारिजात, हरसिंगार और बाओबाब
- भाप बनकर उड़ते पानी से ऊर्जा
- पुरुषों के लिए प्रजनन-रोधक गोली
- सौर ऊर्जा के दोहन के लिए कृत्रिम पत्ती
- परमाणु ऊर्जा के लिए थोरियम का उपयोग
- अकाल अच्छे कामों का भी
- अब जल्द भरेंगे गहरे घाव
- उच्च शिक्षा संस्थान और स्कूली विज्ञान शिक्षा
- विनम्र कौआ हमारी सोच से ज़्यादा चालाक है
- नेत्रदान की आसान होती तकनीक
- चमगादड़ों को दृष्टिभ्रम
- जीएम फसलों पर संसदीय समिति की रिपोर्ट
- बिटकॉइन के हाथों में जा रहा है बाज़ार
- प्राचीन काल के महान वैज्ञानिक अरस्तू
- कीटों की मदद से कीटों पर नियंत्रण
- ब्रह्मचारी मोर के आंसू और गर्भवती मोरनी
- रक्त कैंसर को थामने में विटामिन सी कारगर
- इन मछलियों को डायबिटीज़ क्यों नहीं होता?
- पूर्वाग्रहों से निपटना आसान नहीं है
- मानव की उत्पत्ति के पदचिन्ह
- स्वकाया प्रवेश उर्फ मिस्टर टॉमकिन्स इनसाइड हिमसेल्फ: एडवेंचर्स इन दी न्यू बायोलॉजी