लोग सोशल मीडिया पर आजकल चॉकलेट के चित्र, फूलों के चित्र वगैरह भेजते रहते हैं। तो सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की निमेशा रणसिंघे ने सोचा कि क्यों न चित्र की बजाय वास्तविक चीज़ ही भेजी जाए। उन्होंने जो प्रयोग किया उसका परिणाम यह निकला कि एक ठीक-ठाक शरबत सोशल मीडिया पर भेजा जा सका। अपने प्रयोग के परिणाम उन्होंने योकोहामा (जापान) में कॉनफरेंस ऑन टेंजिबल, एम्बेडेड एंड एम्बॉडीड इंटरेक्शन में प्रस्तुत किए हैं।
रणसिंघे और उनके दल ने एक आरजीबी (यानी लाल-हरा-नीला) रंग संवेदक और एक अम्लीयता-क्षारीयता संवेदक का उपयोग किया। आरजीबी संवेदक के ज़रिए रंग का अंदाज़ लगाया जा सकता है और अम्लीयता-क्षारीयता संवेदक का उपयोग खट्टापन पता करने में किया जा सकता है। इन दो सूचनाओंें को जोड़कर शरबती रंग और खट्टेपन को डिजिटल रूप दिया जा सकता है।
उन्होंने एक गिलास में रखे ताज़ा (वास्तविक) शरबत का रंग और खट्टापन इन संवेदकों के माध्यस से रिकॉर्ड कर लिया। ये आंकड़े सोशल मीडिया के ज़रिए दूसरे कमरे में रखे एक गिलास को भेजे गए। यह गिलास कोई साधारण गिलास नहीं था। गिलास में साफ पानी भरा था किंतु इसकी ऊपरी किनोर पर इलेक्ट्रोड्स लगे हुए थे और पानी में एलईडी लाइट लगी हुई थी। जैसे ही शरबत के रंग व खट्टेपन की सूचना इस गिलास तक पहुंची, कुछ वालंटियर्स से गिलास उठाकर पीने को कहा गया।
एलईडी लाइट्स ने रंग तो पैदा कर ही दिया था। तो पानी शरबत जैसा दिखने लगा था। रही-सही कसर किनोर के इलेक्ट्रोड्स ने पूरी कर दी। जैसे ही वालंटियर्स की जीभ किनोर को छूती, इलेक्ट्रोड से नपा तुला करंट उनकी जीभ में वही स्वाद पैदा कर देता जो शरबत में था। हां, इतना ज़रूर था वालंटियर्स को ‘शरबत’ पीते समय जीभ को गिलास की किनोर से छुआने की हिदायत पहले ही दे दी गई थी।
आम तौर पर देखा गया कि वालंटियर्स को शरबत थोड़ा ज़्यादा खट्टा लगा और उनके खट्टेपन का एहसास रंग पर भी निर्भर रहा।
ज़ाहिर है अभी यह तकनीक नई-नई है और इसके ज़रिए शरबत की पूरी तासीर भेजना संभव नहीं हो पाया है। मगर भारत के सेंट्रल साइन्टिफिक इंस्टØमेंट्स संगठन के अमोल भोंडेकर का मानना है कि यदि इस तरीके से स्वाद और रंग के अलावा उस शरबत की गंध भी भेजी जाए तो पार्टी पूरी हो जाएगी। वैसे सोशल मीडिया पर पार्टी करने के अलावा इस तरह के पेय पदार्थ का एक फायदा यह भी हो सकता है कि आप मीठे पदार्थों का लुत्फ इस बात की चिंता किए बिना उठा सकेंगे कि कहीं वह आपकी शुगर को तो नहीं बढ़ाएगा, क्योंकि उसमें शकर है ही नहीं, सिर्फ शकर का एहसास है। (स्रोत फीचर्स)
-
Srote - September 2017
- रक्षक रसायनों के असर से शाकाहारी बने मांसाहारी
- जल, थल मल : आदमजात को आईना दिखाती एक अनूठी किताब
- प्रोफेसर यश पाल का जाना
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर यू.आर. राव का जाना
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक पी.एम. भार्गव नहीं रहे
- ध्रुवीय भालुओं पर बर्फ खिसकने का असर
- लीची से मौतों पर विवाद जारी है
- प्रयोगशाला में वायरस बनाया गया
- अहमदाबाद अब विश्व धरोहर शहर
- जीनोमिक टीका आशा जगा रहा है
- गर्भधारण और गर्भनिरोधक: कहानी सहेली की
- कहीं पर्यावरण विरोधी तो नहीं कचरे से बिजली?
- फिर हमला कर सकता है रैंसमवेयर
- ग्रहों की व्यवस्था ब्राहृांड में एक-सी है
- ज़्यादातर अमरीकी बच्चों का जन्म सुबह 8 बजे
- काले होने का क्रीम
- प्राचीन काल का महान वैज्ञानिक हिपार्कस
- नींद की कमी कोशिकाओं को बूढ़ा करती है
- कैसे बचेगी जैव विविधता?
- पौधों में सूखे से निपटने के बेशुमार रास्ते
- स्कूलों में साफ पेयजल की उपलब्धि ज़रूरी
- कुत्तों की इंसानों से इतनी दोस्ती कैसे
- क्या आप मच्छरों को लुभाते हैं?
- जंतु-मुक्त मांस बाज़ार में आने वाला है
- प्रोटॉन हमारी कल्पना से हल्के हैं
- टी. रेक्स की त्वचा पर पंख थे या शल्क?
- मध्यम आकार के प्राणि सबसे तेज़ क्यों?
- मधुमक्खियों पर कीटनाशकों का प्रभाव
- रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी और कैंसर