हर साल की तरह इस बार भी नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में आप सबसे मुलाकात होगी। 5 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित विश्व पुस्तक मेले के चिल्ड्रन्स पवेलियन यानी हॅाल 7 में स्टॅाल 64-65 और हिन्दी साहित्य पवेलियन हॅाल 12 A में स्टॅाल 177-178 में आपका इन्तज़ार रहेगा। इस बार के विश्व पुस्तक मेले की थीम विशेष आवश्यकताओं वाले पाठकों पर केन्द्रित है। इस विषय पर एकलव्य ने भी चित्रकथाएँ प्रकाशित की हैं।
एकलव्य द्वारा विश्व पुस्तक मेले में 8 जनवरी को एक चर्चा भी आयोजित की जा रही है। इसका विषय है, बच्चों के लिए संवेदनशील मुद्दों पर कहानियाँ। इस चर्चा में कहानीकार व सामाजिक कार्यकर्ता रिनचिन और लेखक एवं प्रकाशक रिचा झा भाग लेंगी। चिल्ड्रन पवेलियन के ऑथर कॉर्नर में दोपहर 2 से 3 बजे आयोजित होने वाली इस चर्चा में आप अवश्य शामिल हों।
|